Three Members Of Family Try To Commit Suicide In Ambala|3 सदस्यों ने निगला जहर समेत हरियाणा की खबरें

2022-05-28 9

#Ambala #Family #Poison #Suicide
Ambala शहर के Naya Bans निवासी एक ही Same Family के Three Members ने संदिग्ध परिस्थितियों में poison का सेवन कर लिया। Friday देर शाम को Husband, wife and son poisoned का सेवन किया। इसका कारण फिलहाल कर्ज बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बेसुध होने पर तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।